रमेश चंद को पाटन थानाधिकारी की जिम्मेदारी : विद्याधर सिंह की कोतवाली थाना नीमकाथाना में तैनाती, मनोज कुमार होंगे डाबला के नए थानाधिकारी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 10 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने 22 इंस्पेक्टरों और 7 सब-इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इस सूची में नीमकाथाना कोतवाली, नीमकाथाना सदर, पाटन और डाबला थाना शामिल हैं।

सूची के मुताबित, पुलिस लाइन से विजेंद्र को नीमकाथाना कोतवाली थाना अधिकारी बनाया गया है , जबकि पुलिस लाइन सीकर से नेकीराम को थोई थाना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है ऐसे ही डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह को सदर थाना नीमकाथाना भेजा गया है, जबकि हाल ही में पाटन थाना ज्वाइन करने वाले विद्याधर सिंह को कोतवाली थाना नीमकाथाना में तैनाती दी गई है।

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार को डाबला का नया थानाधिकारी बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन सीकर से रमेश चंद को पाटन थाने की कमान सौंपी गई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit