फोटो : फाइल फोटो
डीग, 10 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले में कामां थाना क्षेत्र के बझेरा गांव में रविवार शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है । घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए।
हमले के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिसबल तैनात किया गया है। दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हैं। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
परिवार पर हमला:-
बझेरा गांव निवासी रामप्रकाश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 9 नवंबर की शाम करीब सात बजे उनका परिवार उत्तर प्रदेश के महरौली से अपने गांव लौटा था। परिवार की गाड़ी जैसे ही गांव में प्रताप के घर के सामने पहुंची, तो प्रताप और उसके घरवाले लाठी, डंडे, फरसे और बंदूक लेकर अपने घर के सामने बैठे थे।
उन्होंने हमारी गाड़ी को रोक लिया। तभी गोपाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला बोल दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment