नीमकाथाना में भीषण सड़क हादसा : ईंटो से भरे ट्रैक्टर ट्राली और सवारी गाड़ी की आमने-सामने की भिडंत, हादसे में महिला यात्री घायल

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 10 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में सोमवार को जलदाय विभाग के सामने एक सवारी गाड़ी  और ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भिडंत हो गई। इस हादसे में सवारी गाड़ी में सवार एक महिला यात्री घायल हो गई, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

जानकारी के मुताबित, महिला यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैक्स गाड़ी ( बोलेरो ) एक कार्यक्रम से सराय गांव से लौट रही थी। इसी दौरान जलदाय विभाग के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सराय निवासी संजू देवी के हाथ में चोट आई। घायल को तुरन्त  कपिल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई ।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया । पुलिस ने दोनों वाहनों को वहां से हटवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र में तीन दिन यह दूसरा हादसा था । हालंकि हादसे में जनहानि नही हुई ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

 

Related News

Leave a Comment

Submit