फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 10 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
खेतड़ी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। खेतड़ी एसडीएम कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने समाजसेवी मनोज घुमरिया के नेतृत्व में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
घुमरिया ने बताया कि बीते कुछ दिनों में खेतड़ी क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। रंवा गांव के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, वहीं झुझारपुर की एक महिला के साथ मारपीट की घटना हुई ।
इसके अलावा खरकड़ा गांव की एक लापता लड़की को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। इन सभी मामलों में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा रोष है।ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी मनोज घुमरिया ने किया।
उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। आमजन में भय का माहौल है, पर पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम सुनील चौहान को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस अगर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती तो क्षेत्र के लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में रंवा, झुझारपुर, खरकड़ा सहित आसपास के कई गांवों से सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में अपराधियों की गिरफ्तारी और कानून-व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment