फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत को केंद्र सरकार में स्थानांतरित कर दिया गया है। 1991 बैच के IAS अधिकारी सुधांश पंत को नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है । उनका तबादला रिटायरमेंट के 14 महीने पहले हुआ है ।
केंद्र-राज्य समन्वय की अहम कड़ी थे पंत:-
सुधांश पंत राजस्थान में मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने वाली एक बेहद अहम कड़ी माने जाते थे। उनकी गिनती दिल्ली में सत्ता के शीर्ष करीबियों में होती थी। प्रशासनिक दक्षता और केंद्र के साथ बेहतर तालमेल के कारण उन्हें इस पद के लिए एक मज़बूत दावेदार माना जाता था।
राज्य के लिए यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि मुख्य सचिव का पद राज्य के पूरे प्रशासनिक ढांचे का शीर्ष होता है। उनकी अनुपस्थिति से केंद्र और राज्य के बीच चल रहे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और समन्वय पर प्रभाव पड़ सकता है, हालांकि जल्द ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की जाएगी।
दावा है कि मुख्य सचिव के कार्यकाल के बीच में केंद्र में पोस्टिंग पर भेजे जाने वाले वो दूसरे आईएएस हैं। वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री (साल 2013 में) रहते हुए तत्कालीन सीएस राजीव महर्षि को दिल्ली में पोस्टिंग मिली थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment