नए सीओ सिटी ने पदभार गृहण किया : गश्त व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश, कहा - अपराध खत्म करने और कानून व्यवस्था सुधारने पर रहेगा जोर

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर, 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : कृष्ण कान्त 

धौलपुर के नए सीओ सिटी का पदभार आरपीएस अधिकारी कृष्णराज जांगिड़ ने सोमवार को ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ सिटी जांगिड़ ने बताया कि उनकी मुख्य प्राथमिकता जिले से अपराध को जड़ से खत्म करना रहेगी। इसके तहत उनके सर्कल में आने वाले सभी थाना क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट वाली बाइकों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांगिड़ का कहना है कि अपराध पर पूरी सख्ती बरती जाएगी और कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने आम नागरिकों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की हैं। ताकि पुलिस जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करे और जिले में अमन-चैन कायम रख सके।

सीओ सिटी ने गश्त व्यवस्था को मजबूत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सभी थानों की गश्ती गाड़ियों में एक रजिस्टर का संधारण किया जाएगा। राजकॉप ऐप के माध्यम से सभी गाड़ियों की पहचान कर रजिस्टर में एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने तीनों थानों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। यदि जिले में या बाहरी राज्यों से जुड़ी किसी गैंग या आपराधिक नेटवर्क की जानकारी मिलती है तो उन पर भी नकेल कसी जाएगी।

डीएसपी जांगिड़ ने बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए, जिससे शांति एवं सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और जनसहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग संभव है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit