एक्टर की बेटी ने निधन की खबर को बताया गलत : हेमा मालिनी और ईशा ने कहा - परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें, जल्दी सेहतमंदी के लिए करें दुआ

फोटो  : फाइल फोटो 

मुंबई , 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बेटी ने उनके निधन की खबर को गलत बताया है। ईशा ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा - मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद

बता दे कि पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैंवो आईसीयू में हैं 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था एक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी अब उनकी बेटी ईशा देओल ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है

89 साल के धर्मेंद्र 31 अक्टूबर को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे इसके बाद हेमा मालिनी ने एयरपोर्ट पर पैप्स को एक्टर का हेल्थ अपडेट भी दिया था उन्होंने बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैंवहीं आज सुबह एक्टर की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों का अस्पताल आना जाना बढ़ गया है

हेमा मालिनी ने भी निधन की खबरें सामने आने के बाद नाराजगी जताते हुए अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर लिखा- जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।

इसी साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की सर्जरी भी कराई थी एक आंख में धुंधलापन आने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई थी तब धर्मेंद्र की मोतियाबिंद की भी सर्जरी की गई है सर्जरी के बाद धर्मेंद्र मुंबई के एक अस्पताल से बाहर स्पॉट हुई थे इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए दिग्गज एक्टर ने कहा था- 'मुझमें बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं मैं'

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit