फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में भात - पेज में देरी होने पर बहस ने हिंसक रूप ले लिया । पुछ्लावाली ढाणी का मामला है । जहाँ पेजी बस लेकर आये थे लेकिन निर्धारित समय से देरी होने पर विवाद हो गया और विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया । मामले में 7 लोग घायल हो गये । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
जानकारी के मुताबित, शाहपुरा के पास स्थित गांव ढाणीगेस्टान पेजी ने ढाणी पुछ्लावाली पेज लेकर आए थे । पेजियो को सांय चार बजे का समय दिया गया था । लेकिन पेजी कुछ देरी से पहुँचने पर लड़की के ससुराल वालो ने पेज लेने से साफ इंकार कर दिया।
महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह अपने गांव से पूरी बस भरकर रिश्तेदारों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के साथ अपनी भतीजी करीना और निशा के यहां 'भात पेज' की रस्म अदा करने आए थे।उन्हें सांय चार बजे का समय दिया गया था । जिस पर उनकी भतीजी के ससुराल वालो ने पेज के लिए मना कर दिया । काफी देर तक मान मनोवल का दौर चला लेकिन ससुराल वाले मानने के लिए तैयार नही हुए ।
इसके बाद वे अपनी बच्ची से मिलकर जाने वाले थे तभी झगडा हो गया और झगडे ने देखते देखते हिंसक रूप ले लिया । बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल लेकर आए लेकिन रास्ते में वाहन के आगे गाड़ी लगा दी । जिस पर पुलिस को सूचना दी ।
विवाद में महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए। कुछ के सिर में गंभीर चोटें आईं। हमला बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की मौजूदगी में किया गया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई।
सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए नीमकाथाना के कपिल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। यह पूरी घटना देर रात की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment