दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मारी : हमले में गंभीर रूप से घायल हुए भाजपा नेता, स्कूटी पर जा रहे थे, बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश

फोटो  : फाइल फोटो 

चित्तौड़गढ़ , 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

चित्तौड़गढ़ में स्कूटी पर जा रहे भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है । बदमाश बाइक पर हेलमेट पहनकर आया था जो फायरिंग कर फरार हो गया। हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है ।

घायल भाजपा नेता को चित्तौड़गढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया। गंभीर हालात में उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी पेट्रोल के पास मंगलवार सुबह 11 बजे की। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है । जिसके अनुसार हेलमेट पहले बदमाश ने उन पर दो फायर किए हैं।

एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रमेश ईनाणी के कूरियर का भी बिजनेस है। वे स्कूटी पर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहना बाइक सवार उनका पीछा कर रहा था।उसने रमेश ईनाणी को ओवरटे​क किया और फिर फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने दो फायर रमेश पर किए हैं। इनमें से एक गोली उनकी पीठ और दूसरी पैर में लगी है।

एसपी ने बताया कि हमला क्यों किया और आरोपी कौन थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए गए हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit