वीडियो न्यूज़ : डोकन के पास सड़क किनारे मिला शव : बदबू आने से ग्रामीणों ने देखा, पुलिस शव की पहचान व मृत्यु के कारणों की जांच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में डोकन गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे से आ रही तेज़ बदबू ने लोगों का ध्यान खींचा। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था । शव के  पैर में कीड़े पड़े हुए थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सरपंच बलराम ने पुलिस को सूचना दी ।

सूचना मिलते ही सीआई रमेश मीणा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक पिछले 8 से 10 दिनों से इलाके में घूमता दिखाई दे रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मृत्यु को दो से तीन दिन हो चुके हैं, क्योंकि लाश में पैर मे कीड़े पड़ चुके थे और बदबू चारों ओर फैल चुकी थी।

रमेश मीणा व टीम ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कैंपर में रखवा कर पाटन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान व मृत्यु के कारणों की जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit