फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
उदयपुरवाटी थाने के सामने मंगलवार को किसान नेता के साथ हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। वही पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे घूमचक्कर परब किसान नेता धन्नाराम सैनी के साथ कुछ बदमाशों ने गंभीर मारपीट की थी। पिकअप में आए इन बदमाशों ने सैनी को घायल कर दिया। इस मामले में थाने में छह नामजद और आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी दी शिकायत :-
धन्नाराम सैनी अपने समर्थकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी तीन-चार बार मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
पुलिस ने दिया आश्वासन:-
उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment