दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में नया खुलासा : सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी से घबराहट में किया गया था विस्फोट, न्यूज़ एजेंसी ने दी सूत्रों के हवाले से जानकारी

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली, 11 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

लाल किले में हुए विस्फोट के बारे में न्यूज़ एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह आत्मघाती हमला नहीं था। बल्कि घबराहट में किया गया विस्फोट था । बम भी पूरी तरह से तैयार  नहीं हुआ था, इसलिए इसका प्रभाव भी सीमित रहा।

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही कोई छर्रे या प्रक्षेपास्त्र मिले। विस्फोट के समय गाड़ी चल रही थी  और आईईडी भारी जनहानि करने के लिए सुसज्जित नहीं था।

माना जा रहा है कि दिल्ली-NCR और पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के कारण संदिग्ध ने बढ़ते दबाव के चलते जल्दबाजी में कदम उठाया। साथ ही संदिग्ध ने आत्मघाती कार बम विस्फोट के सामान्य पैटर्न का पालन नहीं किया - उसने न तो कार को लक्ष्य से टकराया और न ही जानबूझकर टक्कर मारी।

जिसके कारण एक बड़ा हमला टल गया, जिसका श्रेय "अखिल भारतीय सतर्कता और संदिग्ध मॉड्यूल पर समन्वित कार्रवाई" को जाता है। 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit