वीडियो न्यूज़ : श्रीमाधोपुर में JEN रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार : मीटर जारी करने की एवज में मांगे थे 2500 रुपए, आरोपी संदीप द्विवेदी को जयरामपुरा जीएसएससे पकड़ा

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर, 12 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

एसीबी ने श्रीमाधोपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । एसीबी ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप है।

एसीबी ने शिकायत के बाद जाल बिछाकर आरोपी को ट्रैप करने का प्लान बनाया ।  एसीबी ने 12 नवंबर 2025 को जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरप्तार कर लिया।

परिवादी ने शिकायत दी थी कि बस्सी क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी उससे सोलर मीटर जारी करने के लिए 2500 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। यह मांग 11 नवंबर 2025 को की गई थी।

जिसके बाद एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस (प्रथम) राजेश सिंह के सुपरविजन में सीकर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया । टीम ने आरोपी संदीप द्विवेदी को जयरामपुरा जीएसएस स्थित उनके कार्यालय में परिवादी से रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी जेईएन से पूछताछ जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit