प्रमोशन होने पर गाँव में हर्ष का माहौल : विकास मान का सीआईडी स्पेशल ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ प्रमोशन, बांटी मिठाई

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला, 12 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

जिले के ठीकरिया गाँव के विकास मान का सीआईडी स्पेशल ब्रांच  में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ है । किसान के बेटे का सीआईडी स्पेशल ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन होने पर गाँव सहित संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।

मान द्वारा ठीकरिया गांव का गौरव बढ़ाने के साथ चला में ननिहाल पक्ष में चला के पूर्व सरपंच परिवार बीरबल काजला के परिवार में भी खुशी देखने को मिली । मातेश्वरी ब्रिक्स उद्योग चला पर की मिठाई बांटकर खुशियाँ जाहिर की । 

उनके प्रमोशन पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों के साथ ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं और बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit