फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 12 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने SIR को लेकर बीजेपी और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। छटनी हो , गलत नाम इसमें ना जोड़े जाए । उन्होंने कहा कि बिहार में SIR को जिस जल्दबाजी और इरादे से अंजाम दिया गया, वह हम सबने देखा है। हम नहीं चाहते कि चुनाव आयोग जनता की कीमत पर किसी पार्टी के राजनीतिक हितों की पूर्ति करे।
बिहार के एसआईआर में निर्वाचन आयोग को आगे रखकर जिंदा लोगों को मरा हुआ दिखाया। मरे हुए लोगों के नाम जुड़वाए। एक मकान में 250 से ज्यादा वोट बनवाए और यह जो मिलीभगत का काम हो रहा है। इसके विरोध में हम सब लोग हैं।
पायलट ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अर्जी दी और प्रदेश के सभी नेता यहां आए। हमने अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे फील्ड में जाकर सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे।
उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में 25 लाख वोट चोरी हुए। हम तथ्य, प्रमाण और साक्ष्य उपलब्ध करा रहे हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग न तो जांच कर रहा है और न ही कोई जांच कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस महीने के आखिर में दिल्ली में बड़ा आयोजन होगा। हमने हस्ताक्षर अभियान चलाया है वोट चोर गद्दी छोड़, इसके बारे में इस मुद्दे को पूरे देश में हम चला रहे हैं, इसका समापन दिल्ली में होगा।
बिहार चुनाव में गठबंधन मजबूत:-
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कड़ी मेहनत की है और गठबंधन मजबूत स्थिति में है। मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को जब मतगणना होगी तो महागठबंधन की सरकार बनेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment