देर रात पुलिस विभाग में तबादले : सीआई औऱ एसआई की तबादला सूची जारी, 29 सीआई औऱ एसआई के तबादले, हरिनारायण मीणा होंगे कौलारी थानाधिकारी

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर , 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : कृष्ण कान्त 

धौलपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। बुधवार देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इस सूची में कौलारी, कोतवाली, निहालगंज, बाड़ी और महिला थाना सहित अन्य थाने शामिल हैं।

सूची के मुताबित, पुलिस लाइन से हरेन्द्र सिंह को कोतवाली थाना अधिकारी बनाया गया है , जबकि कौलारी थानाधिकारी हरेंद्र सिंह को निहालगंज थाना अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही कोतवाली थानाधिकारी हरिनारायण मीणा को कौलारी थाना भेजा गया है, जबकि अमित कुमार शर्मा को निहालगंज थानाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस लाइन धौलपुर से सागर मीणा को साईबर थाना धौलपुर भेजा गया है । वही पुलिस लाइन धौलपुर से बालकृष्ण को बसेड़ी थानाधिकारी लगाया गया है । महेश कुमार को निहालगंज से धौलपुर सदर थानाधिकारी बनाया गया

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit