जयपुर में एक बार फिर डंपर का कहर : डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक को घसीटते ले गया, मौके पर ही मौत, पीछे बैठा साथी उछलकर दूर गिरा

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर-सीकर हाईवे पर टोडी मोड़ तिराहे पर गुरुवार को डंपर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार सड़क पार करते नजर आ रहे हैं, तभी डंपर उन्हें टक्कर मार देता है।

हादसा हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी मोड़ तिराहे पर गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। डंपर एक युवक को घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी उछलकर दूर गिर गया। जो गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी सोनू (30) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम गौरीशंकर (29) निवासी बरवाड़ा सामोद बताया जा रहा है। दोनों सोलर प्लांट लगाने का काम करते थे और गुरुवार सुबह बाइक से चौमूं से जयपुर आ रहे थे।

हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर खाली डंपर को छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर हरमाड़ा और दुर्घटना (वेस्ट) थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल गौरीशंकर को चौमूं स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सोनू के शव को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit