श्रीमाधोपुर में एक युवक के नाम से 7 वोटर आईडी कार्ड : अलग-अलग पहचान संख्या देख चौंके परिजन, 12 अक्टूबर को डाक से आये आईडी कार्ड, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर, 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

SIR के मुद्दे पर चल रहे घमासान के बीच निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीमाधोपुर के एक युवा वोटर के 7 EPIC कार्ड जारी करने का मामला सामने आया है । 12 अक्टूबर को डाक पार्सल से युवक को एक साथ 7 अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड मिले। इस पर युवक और उसके परिजन चौंक गए।

सभी वोटर आईडी पर मतदाता पहचान संख्या (EPIC नंबर) अलग-अलग है। 6 वोटर आईडी पर युवक की एक जैसी फोटो, जबकि एक आईडी पर युवक की दूसरी फोटो लगी है

श्रीमाधोपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष को इस बारे में पता चला तो उन्होंने AICC और यूथ कांग्रेस के ग्रुप पर इसकी जानकारी शेयर की। जिस पर भारतीय यूथ कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है

कांग्रेस ने कहा कि अगर ECI गलती से एक नागरिक को 7 बार वोट डालने का अधिकार दे सकती है, तो भाजपा के दबाव में बैठे उनके कार्यकर्ताओं के लिए सैकड़ों फर्जी वोट बनवाना और थोक में मतदान करवाना क्या मुश्किल होगा?

Multiple official Election Commission of India voter ID cards laid out on a tiled floor, each showing a photo of a young man with short hair wearing a light blue shirt, personal details including name Meghraj Patwa, address in Srimadhopur Rajasthan, different EPIC numbers like ZKH1234567 and dates of birth around 2000, Indian tricolor elements and ECI logo visible on each card.

बीजेपी और चुनाव आयोग ने पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया है। कांग्रेस की इस टिप्पणी के बाद निर्वाचन आयोग ने इसका फेक्ट चैक करवाया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए इस पर स्पष्टीकरण देकर जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

पहली बार आवेदन खारिज होने पर दूसरी बार आवेदन किया था

जानकारी के मुताबित, कस्बे के वार्ड 13 के खटीक मोहल्ला निवासी युवक मेघराज पटवा (18) के घर डाक पार्सल से 7 वोटर ID कार्ड आए हैं। इनमें सभी में EPIC नंबर तो अलग-अलग है, लेकिन नाम, जन्म तारीख समेत अन्य जानकारी एक है।

युवक के पिता भोमाराम ने बताया कि मेरा बेटा मेघराज 12वीं क्लास का स्टूडेंट है। वह जुलाई 2025 में 18 साल का होने वाला था। ऐसे में मैंने मई 2025 को बेटे का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। उस समय बीएलओ ने 18 साल की उम्र पूरी नहीं होने के कारण आवेदन खारिज कर दिया था।

जुलाई में बेटा 18 साल का होने पर दोबारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था। 12 अक्टूबर की सुबह हमें डाक पार्सल मिला था, जिसमें मेघराज की एक की जगह कुल 7 वोटर आईडी मिली। 6 वोटर कार्ड पर मेघराज की एक जैसी फोटो, जबकि एक कार्ड पर मेघराज की दूसरी फोटो लगी थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit