फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के गोहद में स्थित डांग पहाड़ गांव क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने माइनिंग विभाग की टीम पहुंची को स्थानीय दबंगों ने खनिज अधिकारियों की टीम को घेर लिया। दबंगो ने टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की।
सूत्रों के मुताबित, माइनिंग विभाग को सूचना मिली थी कि डांग पहाड़ एरिया में बिना अनुमति अवैध खनन हो रहा है और पत्थरों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढोया जा रहा है। इस पर खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान एक ट्रैक्टर में बड़ी मात्रा में अवैध पत्थर भरे मिले।
टीम ने कार्रवाई करते हुए पत्थर से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा लेकिन माफिया ने ट्रैक्टर छीन लिया और टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की। हालांकि, इस मामले की अब तक किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
खनिज निरीक्षक का कहना है कि स्थानीय लोगों के भारी दबाव के चलते टीम को ट्रैक्टर वहीं छोड़ना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment