वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में दो महिलाओ ने महिला के आभूषण चुराए : महिला को खाली बॉक्स देकर वारदात को दिया अंजाम, महिला का रो रोकर बुरा हाल, पुलिस जाँच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में एक महिला के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है । घटना शहर की सब्जी मंडी में हुई । पीड़िता सजना देवी का आरोप है कि दो महिलाओं ने उन्हें बातों में उलझाकर इस वारदात को अंजाम दे दिया । वही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

अपने आभूषण गायब देखकर पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सजना देवी दयाल का नागल निवासी है  । घटना के बाद वह शाहपुरा रोड पर एक चाय की दुकान पर पहुंची और लोगों को अपनी आपबीती सुनाई। सुचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं और एक छोटी बच्ची नजर आई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता सजना देवी ने बताया कि वह सब्जी खरीदने नीमकाथाना आई थीं । सब्जी मंडी में उन्हें दो महिलाएं मिलीं और बातों में लगाकर अपने साथ ले गईं। एक जगह बैठकर उन्होंने सजना देवी को एक बैग दिया। महिलाओ ने बैग में रूपये होना बताया ।

सजना देवी ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक छोटा खाली बॉक्स था, जिसमें कुछ कागज और एक 20 रुपये का नोट मिला। उधर दोनों महिलाएं उनके कान की बालियां और गले का हार चुराकर मौके से फरार हो गईं।

आभूषण गायब देखकर पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह शाहपुरा रोड पर एक चाय की दुकान पर पहुंची और लोगों को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद दयाल का नागल निवासी सजना देवी के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

उधर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit