फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 30 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
मन की बात के 128वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा - खेल की दुनिया में भी भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी करेगा। ये उपलब्धियां देश और देशवासियों की हैं।
पीएम ने कहा - भारतीय खेलों के लिए यह महीना शानदार रहा। महीने की शुरुआत महिला टीम की ICC महिला वर्ल्ड कप जीत से हुई। टोक्यो में हुए डेफ ओलिंपिक्स में भारत ने रिकॉर्ड 20 मेडल जीते। महिला कबड्डी टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा और बॉक्सिंग कप में भी भारत ने 20 मेडल हासिल किए।
पीएम मोदी ने बताया - भारत के दो सबसे पुराने शहरों का संगम हमेशा खास होता है। मैं काशी तमिल संगमम की बात कर रहा हूं। चौथा काशी तमिल संगमम 2 दिसंबर से वाराणसी के नमो घाट पर शुरू होगा। इस साल की थीम बहुत दिलचस्प है- 'तमिल करकलम' (तमिल सीखें)। काशी तमिल संगमम उन सभी लोगों के लिए एक ज़रूरी प्लेटफॉर्म बन गया है जो तमिल भाषा से प्यार करते हैं। तमिल कल्चर महान है। तमिल भाषा महान है। तमिल भारत का गौरव है।
इनोवेशन पर बधाई :-
पीएम ने कहा - कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा। यह वीडियो ISRO के यूनिक ड्रोन कॉम्पिटिशन का था। इस वीडियो में, हमारे देश के युवा खासकर हमारी Gen-Z, मंगल ग्रह जैसे हालात में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे। ड्रोन उड़ान भरते, थोड़ी देर स्टेबल रहते, फिर अचानक ज़मीन पर क्रैश हो जाते। ऐसा इसलिए था क्योंकि इन ड्रोन में GPS सपोर्ट बिल्कुल नहीं था।
पीएम मोदी ने आगे कहा - मंगल ग्रह पर GPS पॉसिबल नहीं है, इसलिए ड्रोन को कोई बाहरी सिग्नल या गाइडेंस नहीं मिल सकता। ड्रोन को अपने कैमरे और इन-बिल्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके उड़ना था। इसी वजह से ड्रोन एक के बाद एक क्रैश होते रहे। पुणे की एक टीम ने कॉम्पिटिशन जीता। उनका ड्रोन भी कई बार गिरा, क्रैश हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। बहुत कोशिश के बाद, उनका ड्रोन आखिरकार मंगल ग्रह जैसे हालात में कुछ देर के लिए उड़ने में कामयाब रहा।
उन्होंने कहा - इस वीडियो ने मुझे उस दिन की याद दिला दी जब चंद्रयान नेटवर्क कवरेज से बाहर हो गया था। उस दिन, पूरा देश, खासकर साइंटिस्ट निराश थे। लेकिन इस झटके ने उन्हें रोका नहीं। उसी दिन "आज ही के दिन, उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी लिखनी शुरू की... हमारे युवाओं का दृढ़ संकल्प ही विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
इंटरनेशनल गीता महोत्सव का जिक्र :-
पीएम ने बताया - 25 नवंबर को जब मैं कुरुक्षेत्र गया था, तो इस अनुभव केंद्र के अनुभव ने मुझे खुशी से भर दिया। कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में हुए इंटरनेशनल गीता महोत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास था। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हुआ कि कैसे दुनिया भर के लोग दिव्य ग्रंथ, गीता से इंस्पायर हो रहे हैं। इस फेस्टिवल में यूरोप और सेंट्रल एशिया समेत कई देशों से पार्टिसिपेंट्स आए।
पीएम मोदी ने कहा - इस महीने की शुरुआत में, पहली बार सऊदी अरब में गीता को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर प्रेजेंट किया गया। यूरोप के लातविया में भी एक यादगार गीता महोत्सव ऑर्गनाइज़ किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment