7 दिन बढ़ाई गई SIR की समय सीमा : 12 राज्यों में वोटर वेरिफिकेशन 11 दिसंबर तक चलेगा, ड्राफ्ट 16 दिसंबर को होगा पब्लिश

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली , 30 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया में फॉर्म जमा करने की समय सीमा 7 दिन के लिए और बढ़ा दी है अब SIR प्रक्रिया पूरी होने का समय 11 दिसंबर तक है यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब कई जिलों और प्रदेशों में BLO पर काम का दबाव ज्यादा होने की बात कही जा रही थी

पहले के शिड्यूल के मुताबित, 9 दिसंबर 2025 को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सूची जारी होनी थी, लेकिन इसे एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया है अब ये ड्राफ्ट 16 दिसंबर 2025 को पब्लिश किया जाएगा

Image

गणना फॉर्म 99.53% लोगों तक पहुंचे :-

शनिवार को चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 51 करोड़ मतदाताओं के लिए बनाए गए गणना फॉर्म में से 99.53% फॉर्म लोगों तक पहुंचा दिए गए हैं। इनमें से लगभग 79% फॉर्म का डिजिटलीकरण भी पूरा हो चुका है। यानी यानी घर-घर से BLO जो फॉर्म भरकर लाते हैं, उनमें लिखे नाम, पते और अन्य विवरण को ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज किए जा चुके हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit