धौलपुर में बीएलओ की संदिग्ध मौत : परिजनों का आरोप —अत्यधिक तनाव से बिगड़ी तबीयत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर, 30 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : कृष्ण कांत 

कोतवाली थाना क्षेत्र की प्रताप विहार कॉलोनी में शनिवार रात एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अनुज पुत्र कालीचरन गर्ग उम्र करीब 42 वर्ष वह पिछले कई दिनों से अत्यधिक काम के दबाव में था बार-बार चुनावी कार्य और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के कारण उसे ठीक से आराम भी नहीं मिल पा रहा था

परिजनों का आरोप है कि कार्यभार अधिक होने के कारण मृतक मानसिक तनाव में था, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई

पुलिस जाँच में जुटी :-

फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद से कॉलोनी में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit