फोटो : फाइल फोटो
पाली , 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
पाली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बेटे की शादी में दिग्गज नेताओ का जमावड़ा रहा। मदन राठौड़ के बेटे श्रेयांश के विवाह समारोह में देश प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी गरिमामय उपस्थित दर्ज करवा कर नव युगल को अपना आशीर्वाद दिया ।
इस कड़ी में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नीमकाथाना से भाजपा नेत्री वीरांगना कविता बीजेपी अध्यक्ष के केटे कि शादी मे शामिल हुई । राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े भी शामिल हुए ।
समारोह मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ताओं शामिल हुए और नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया ।
भाजपा नेत्री वीरांगना सामोता ने बताया कि एक प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पुत्र के विवाह को सादगी के साथ और कार्यकर्ताओं के सानिध्य में संपन्न करवाया । यह हर कार्यकर्ता के लिए हर्ष और गर्व की बात है।
कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी , राजस्थान सरकार मे मंत्री अविनाश गहलोत, देवाराम ओटासी, महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी सहित आदि की मौजूदगी मे शेयरों शायरी के अंदाज मे नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment