फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट :एडिटर
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन SIR को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले शून्य काल के दौरान चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी ।
चेयरमैन एक साधारण परिवार से :-
राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस सदन में बैठे सभी सदस्य, अपर हाउस की गरिमा बनाए रखते हुए, हमेशा आपकी गरिमा का भी ध्यान रखेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखेंगे। हमारे चेयरमैन एक साधारण परिवार, एक किसान परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। राजनीतिक क्षेत्र इसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाज सेवा रही है। वे समाज के लिए समर्पित रहे हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं जो समाज सेवा में रुचि रखते हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने झारखंड में आदिवासी समुदायों के साथ आपका रिश्ता देखा। जिस तरह से आप छोटे-छोटे गांवों में भी गए, झारखंड के मुख्यमंत्री जब भी मुझसे मिलते थे, तो गर्व से इन बातों का ज़िक्र करते थे। आपके पास हेलीकॉप्टर हो या न हो, आप जो भी गाड़ी होती थी, उसी में घूमते थे, रात में छोटी-छोटी जगहों पर रुकते थे। हम सब आपकी सेवा की भावना और गवर्नर के तौर पर आपने इसे नई ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचाया, यह हम जानते हैं।"
पीएम ने कहा, "मैंने एक बात महसूस की है कि लोग कभी-कभी अपने पद का बोझ महसूस करते हैं, और कभी-कभी वे प्रोटोकॉल से दब जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है कि आपका प्रोटोकॉल से कोई लेना-देना नहीं है।"
राज्यसभा के LoP मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं आज अपनी तरफ से और सभी विपक्षी सदस्यों की तरफ से आपको राज्यसभा के चेयरमैन का पद संभालने पर दिल से बधाई देने के लिए खड़ा हुआ हूं।"
आपको बुरा नहीं लगेगा
खरगे ने कहा, ".मुझे उम्मीद है कि आपको बुरा नहीं लगेगा कि मुझे आपके पहले वाले के राज्यसभा के चेयरमैन के ऑफिस से पूरी तरह से अचानक जाने का ज़िक्र करना पड़ रहा है... मुझे दुख हुआ कि सदन को उन्हें विदाई देने का मौका नहीं मिला। फिर भी, पूरे विपक्ष की ओर से मैं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment