सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीण टावर पर चढ़े : ग्राम पंचायत को नई पंचायत समिति में शामिल करने का विरोध, फिर से पलसाना पंचायत समिति में शामिल करने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  :एडिटर 

जिले में ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन के बाद कई इलाकों में विरोध के शुर उठने लगे है। जिले की ग्राम पंचायत सामेर को नई पंचायत समिति खाचरियावास में सम्मिलित करने के विरोध में लोग टावर पर चढ़े हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत को पलसाना पंचायत समिति में ही रखा जाए।

इसी मांग को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत सामेर के सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ वर्मा सहित तीन लोग गांव में मोबाइल टावर पर चढ़ गए। सूचना मिलने के बाद खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस के ASI श्यामलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे है।

इसके साथ ही सीकर से एसडीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। हालंकि अभी समझाइश के प्रयास किए जा रहे है टावर पर चढ़ने के अलावा गांव के कई ग्रामीण नीचे धरने पर बैठे हुए हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit