वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में वकीलों का विरोध प्रदर्शन और धरना : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग, न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, लगाए उपेक्षा के आरोप

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाल करने की मांग को लेकर बार संघ के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया । जिले और संभाग की मांग को लेकर वकीलों ने पैन डाउन हड़ताल कर रखी है

नीमकाथाना अभिभाषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि अभिभाषक संघ नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली की मांग को लेकर महीने की पहली और 16 तारीख को पैन डाउन हड़ताल रखता है

उन्होंने आरोप लगाया कि जिला हटने के बाद नीमकाथाना के लोगों की कोई सुनवाई नही हो रही है । यहाँ आज ना तो कोई विकास कार्य हो रहे है और ना ही किसी की बात सुनी जा रही है । उन्होंने कहा कि अगर नीमकाथाना आज जिला होता तो आज ये हालात नही होते

पुरे मापदंड करता है :-

बार संघ अध्यक्ष यादव ने बताया कि नीमकाथाना सीकर जिले में सबसे ज्यादा रेवन्यू देता है । यहाँ सभी कार्यालय व्यवस्थित हो गये थे । कोई भवन किराए पर नही लेना पड़ा था । आज सीकर जाने पर पूरा दिन ख़राब हो जाता है और कार्य भी नही होता है

उन्होंने कहा कि यहाँ कलेक्टर और एसपी बैठ गये थे । लोगों के कार्य होने लगे थे लेकिन सरकार ने पता नही कौनसे मापदंड अपनाए और जिले को निरस्त कर दिया । उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला और संभाग तुरंत बहाल किया जाए अन्यथा आन्दोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit