फोटो : फाइल फोटो
बालोतरा, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट :एडिटर
जिले के मंडली थाना क्षेत्र में भारत माला हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया । सोमवार शाम को एक बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने पर उसमें भीषण आग लग गई। आग से ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई ।
टक्कर के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। लगभग 20-25 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक आग पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले चुकी थी और वह पूरी तरह जलकर राख हो गया था।
घटना की सूचना पर मंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल हादसे में किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment