फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में छात्र संगठन एसएफआई का इकाई सम्मेलन आज SNKP महाविद्यालय में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएफआई राज्य संयुक्त सचिव विक्रम यादव मौजूद रहे ।
विक्रम यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के केंद्रीयकरण के युग में अपने को सार्वजनिक शिक्षा को बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो सबके लिए सम्मान और शोषण मुक्त हो, जिससे एक शिक्षित समाज की स्थापना हो सके।
उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले समय में यह इकाई कमेटी नई शिक्षा नीति को रद्द करवाने, SNKP महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल को चालू करवाने और विद्यार्थियों के लिए ST कैंप लगवाने जैसी समस्याओं के खिलाफ विद्यार्थियों साथ को लेकर मजबूती से लड़ाई लड़ेगी ।
SFI नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि छात्र संगठन SFI का इतिहास संघर्ष का रहा है । SFI विद्यार्थियों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा महाविद्यालय में संघर्षरत रहता है और विद्यार्थियों की बहुत से लड़ाइयां संगठन ने लड़कर जीत दर्ज की है और आगे भी इसी प्रकार से विद्यार्थी हितों की कोई बात आएगी तो SFI सर्वप्रथम अग्रिम पंक्ति में मिलेगी।
SFI नीमकाथाना जिला कमेटी सदस्य कशिश ने 15 सदस्य कमेटी का प्रस्ताव रखा। जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष अंकित गुर्जर और महासचिव दीपक को तथा अमित चेची और अर्चना कुमावत को इकाई उपाध्यक्ष, यशवीर मौर्य और बिट्टू यादव को संयुक्त सचिव तथा मोहित यादव को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया और मनीष शर्मा , मयंक शर्मा , अनुराधा , रणजीत आदि को कमेटी का सदस्य चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह अपनी टीम को एक परिवार की तरह जोड़कर रखेंगे और महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करवाएंगे और अंत में सम्मेलन की समापन की घोषणा की।
इस दौरान मौजूद रहे:-
पूर्व ईकाई अध्यक्ष मनीष शर्मा, अमित चाचा, मयंक शर्मा, जसवीर मौर्य, मोहित यादव, बिट्टू यादव, अनुराधा, रंजीत, अंकित, अर्चना कुमावत, दीपक गुर्जर, सुमित कुमार जांगिड़, मुकुल कुमार सिंगला, विकास सैनी, विकास, अंकित सैनी, संजय कुमार, राजवीर गुर्जर, उमेश दिमाग, मोहित मीणा ,तनुज यादव, विजय यादव, प्रियांशु ,निखिल शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment