फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट :एडिटर
भाजपा कार्यालय में आज से दो-दो मंत्री प्रतिदिन बैठकर कार्यकर्ता सुनाई करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यालय में लेकर जाएंगे और मंत्री उसका निस्तारण करेंगे। सोमवार को पहले दिन डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जन सुनवाई की है।
डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे रोज़ाना भाजपा ऑफिस आएं और जनता के मुद्दे उठाएं ताकि हम उन्हें सुलझा सकें। यह पहल 3 दिनों तक जारी रहेगी।
डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यह पहल की है । पहल के तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय में दो-दो मंत्री प्रतिदिन बैठकर कार्यकर्ता सुनाई करेंगे। हमारे कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर हमारे कार्यालय में आएंगे और हम उसका निस्तारण करेंगे। आज ऊर्जा मंत्री और मैंने यहां जन सुनवाई की है। यहां आम जनता की समस्याओं का समाधान होगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment