वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में नवविवाहिता की आत्महत्या : इसी 26 नवंबर को हुई थी शादी, परिचित ने करवाई थी शादी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में एक नव विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली । मामला सदर थाना क्षेत्र में बाइपास स्थित ढाणी नारसिंह वाली का है, जहाँ 26 नवंबर को शादी होकर आई दुल्हन सोमवार को कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

सदर थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बाइपास स्थित ढाणी में रहने वाले मानसिंह मीणा पुत्र श्रवण सिंह की शादी 26 नवंबर को चला-चौकड़ी गांव में यूपी जोनपुर के बदलापुर में कटहरी निवासी सनम (22) पुत्री सुरेंद्र चौहान के साथ हुई थी। 27 नवंबर को विदाई के बाद वह ससुराल आई थी। उसकी सास मुन्नी देवी ने बताया कि दूसरे दिन से ही वह किसी से बातचीत नहीं कर रही थी। मानसिंह मीणा सोमवार को काम पर गया था। पीछे से सनम ने फंदा लगा लिया।

परिचित ने करवाई शादी :-
जानकारी के मुताबित, रेनवाल में रिश्तेदारों के यहां मानसिंह मीणा की पहचान सुरेश से हुई। परिवार के लोगों ने शादी की बातचीत चलाई। उसके बाद शादी तय कर दी। शादी के लिए सनम को लेकर उसके माता-पिता व कुछ लोग चला-चौकड़ी आ गए। मानसिंह के परिजन भी शादी के लिए वहां पहुंच गए। 26 नवंबर को दोनों की शादी हुई। विदाई के बाद सनम अपने पति मानसिंह के साथ नीमकाथाना आ गई। वहीं पीहर पक्ष के लोग वापस यूपी लौट गए।

विवाहिता सनम की आत्महत्या की सूचना पर उसकी ममेरी बहन रंजना पुत्री रामनवल चौहान उनके घर पहुंची। उसकी मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के माता-पिता को बुलाने के लिए बोला गया है । माता - पिता के आने के बाद शव का पोस्मार्टम होगा ।

जानकारी के मुताबित, चचेरी बहन रंजना की शादी दातारामगढ़ के पास हुई है। शादी के बाद उसकी भी सनम से कोई बात नहीं हुई। उधर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit