पेट्रोल की आग से तड़प-तड़पकर युवक की मौत : प्रेमिका लड़ रही जिंदगी की जंग, प्रेमिका के परिजनों ने लगाई थी आग, आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर के मौखमपुरा थाना क्षेत्र में पेट्रोल डालकर जलाए गए प्रेमी जोड़े में से प्रेमी कैलाश गुर्जर की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं, प्रेमिका जिंदगी की जंग लड़ रही है। 3 दिन पहले मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बांडोलाव गांव में अवैध संबंधों के शक में महिला के परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को आग लगा दी थी। जिसके बाद दोनों का उपचार चल रहा था ।

मौखमपुरा एसएचओ सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बांडोलाव निवासी कैलाश गुर्जर की तड़के करी​ब 3 बजे उपचार के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई। युवक 60 फीसदी से ज्यादा झुलसा था। महिला सोनी देवी की हालात गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, महिला का बर्न वार्ड में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में मर्डर की धारा भी जोड़ी जाएगी।

आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी:-
मौखमपुरा थाना पुलिस की ओर से बांडोलाव घटना के आरोपियों को सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी बिरदी चन्द व गणेश को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। दोनों आरोपियों को आज फिर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit