थाने में वकीलों से धक्का मुक्की : वकील का आरोप - थानाधिकारी ने दी शांतिभंग में बंद करने की धमकी, कहा - वकील है तो क्या हुआ, अभी बंद कर दूंगा

फोटो  : फाइल फोटो 

जोधपुर, 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में वकील से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। वकील ने आरोप लगाया है कि थानाधिकारी ने वकील को शांतिभंग में बंद करने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबित, बयान लेने के दौरान पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं था। वकील ने सवाल उठाया तो थाने के SHO हमीरसिंह भड़क गए और कहा- वकील है तो क्या हुआ, अभी 151 में बंद कर दूंगा। सारी वकालत निकल जाएगी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता कुड़ी थाने के बाहर धरने पर बैठ गये और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार वकील अपने प्रार्थी के साथ किसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे थे। प्रार्थी रेप पीड़िता बताई जा रही है। इसी दौरान थानाधिकारी के साथ कहासुनी हो गई।

साथ ही वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पुलिसकर्मी वकील को कमरे के भीतर धकेलते हुए दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रहा है। विरोध करने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की होती नजर आती है। पुरूष वकील का उसकी साथी महिला वकील ने बीच बचाव किया लेकिन उसके साथ भी थाने के पुलिसकर्मी उलझ गए। थाने के पूरा पुलिस स्टाफ उसकी बात सुनने को भी तैयार नहीं था।

घटना के बाद अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और कानून की मर्यादा का खुलेआम उल्लंघन हुआ। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रार्थी के कानूनी अधिकारों को लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन उनके साथ जबरदस्ती और बदसलूकी की गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit