SIR के मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हंगामा : लोकसभा - राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित, संसदीय मामलों के मंत्री बोले - हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली , 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

SIR के खिलाफ संसद में विपक्ष का लगातार प्रदर्शन जारी है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए। हंगामे के कारण कार्यवाही पहले 12 बजे फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में भी विपक्ष का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए विरोध-प्रदर्शन जरूरी है।' इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10: 30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि सरकार SIR इस पर फौरन चर्चा करे।

विपक्षी सांसदों के नारे लगाने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शांतिपूर्ण चर्चा की अपील :-

SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने की अपील की है। हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दा उठाने के लिए आप दूसरे मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते। कुछ पार्टियों का सदन में रुकावट डालना ठीक नहीं है।"

Image

उन्होंने कहा, "चुनाव में जीत और हार तो होती ही रहती है लेकिन इस हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं है। हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मैं विपक्षी सांसदों से अपील करता हूं कि वे सदन की कार्यवाही में रुकावट न डालें।"

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit