फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी , 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी मंगलवार को अपने जन्मदिन पर शहर सहित क्षेत्र के दौरे पर रहे । विधायक सैनी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर शुभकामनाएं प्राप्त की और क्षेत्र की समस्याएं भी सुनीं।
विधायक सैनी ने शाकंभरी मार्ग स्थित गायत्री गोशाला, धनावता स्थित खांडेश्वर महादेव गो उपचार केंद्र और गिरावड़ी गोशाला सहित कई अन्य गौशालाओं का दौरा किया और गायों को चारा खिलाया। साथ ही गौ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
शाकंभरी मार्ग स्थित गोशाला के पास कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस नगर अध्यक्ष व पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, पार्षद श्यामाराम सैनी, दौलतराम सैनी, कुलदीप कटारिया और रामकरण सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment