फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान में निर्माणाधीन 6 मंजिला प्रोजेक्ट त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन के निर्माण कार्यों में सहयोग के लिए जिले के अनेक समाज बंधुओं द्वारा आर्थिक सहयोग लगातार किया जा रहा है।
संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि पलसाना निवासी राम लाल बिजारणियां पुत्र स्व बालूराम बिजारणियां ने संस्थान को ईककावन हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की।
इस अवसर पर जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल, के डी नेहरा, बनवारी लाल नेहरा, कन्हैयालाल ढाका,रुड सिंह महला,सुरेश थालोड़, सोहन बाजियां, डॉ यूधवीर सिंह महला तथा समस्त कार्यकारिणी की ओर से संस्थान को आर्थिक राशि भेंट करने वाले भामाशाह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment