फोटो : फाइल फोटो
भिंड, 02 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
लहार में महात्मा ज्योतिबा फुले पर कथित अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है । टिप्पणी को लेकर ओबीसी महासभा ने कड़ा विरोध जताया है। महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने लहार थाने पहुंचकर तत्काल आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और समाजजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संत स्वामी आनंदस्वरूप द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महान समाज सुधारक के खिलाफ की गई टिप्पणी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। इसलिए तत्काल FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
महासभा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment