वीडियो न्यूज़ : पाटन में हनी ट्रैप की आरोपी महिला गिरफ्तार : दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठती थी रूपये , मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरप्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 06 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के पाटन में पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और धमकी देकर पैसे वसूलने के आरोप में वांछित महिला आरोपिया को गिरप्तार किया है । पाटन पुलिस ने महिला को जयपुर से हिरासत लिया ।

पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ममता उर्फ नाथी (28) पत्नी मदनलाल खंडेला थाना क्षेत्र स्थित नेहरा की ढाणी, वार्ड नंबर 02 की निवासी है। पुलिस ने उसे जयपुर से हिरासत में लेकर जांच के बाद गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच से सामने आया है कि आरोपी महिला योजनाबद्ध तरीके लोगों को अपना शिकार बनाती थी। वह पहले तो पुरुषो को प्रेमजाल में फंसाने का झांसा देती थी और फिर रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी।

मामले में 21 नवंबर को पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम धाधेंला निवासी ई-मित्र संचालक अनुज कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने बार-बार फोन कर उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की।

इसी मामले में हनी ट्रैप गैंग के छह अन्य आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit