फोटो : फाइल फोटो
धौलपुर, 09 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
धौलपुर में SP विकास सांगवान के निर्देशन में सदर थाना पुलिस और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग से 5 देसी कट्टे बरामद हुए, जिन्हें बेचने की फिराक में वह घूम रहा था।
सदर थाना इलाके के चांदपुर स्टेशन के पास DST की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। CO सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है ।
CO सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि अवैध हथियारों की स्पलाई एक व्यक्ति द्वारा करने की सूचना प्राप्त हुई थी । चांदपुर रेलवे लाइन के पास उक्त व्यक्ति की डीएसटी टीम प्रभारी घनश्याम सिंह ने तलाशी ली तो अवैध देशी कट्टे बरामद हुए ।
यह कार्यवाही सदर थानाधिकारी महेश मीणा एवं डीएसटी टीम प्रभारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हुई । वही पुलिस द्वारा आरोपी को गिरप्तार कर पूछताछ की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment