वीडियो लाइव : दिलावर बोले - शिक्षको को सोचना कि वे शिक्षक है : नीमकाथाना में दिलावर बोले - "कई महिला टीचर पूरा शरीर दिखाकर स्कूल जाते है...कई झूमते हुए पहुंचते है", कहा - ये लोग बच्चो के दुश्मन है

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 16  अक्टूबर 2024

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल टीचर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा- कई महिला टीचर अर्धनग्न होकर स्कूल जाती है, ऐसे कपड़े पहनती है पूरा शरीर दिखता है। इससे बच्चे और बच्चियों पर अच्छे संस्कार नहीं पड़ते । उन्होंने कहा - इन लोगों को सोचना चाहिए कि मैं शिक्षिका, शिक्षक हूं।

दरसल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को नीमकाथाना के नृसिंहपुरी गांव में उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के जीर्णोद्धार भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए ये बात कही।

बच्चे क्या सोचेंगे :-

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा- कई टीचर झूमते हुए स्कूल जाते हैं। इससे बच्चे क्या सोचेंगे कि दारू पीना अच्छा रहता है। गुरु जी भी पीकर आते हैं। जो ऐसे कृत्य करते हैं, वो शिक्षक नहीं बच्चों के दुश्मन हैं। उनको शिक्षक कहना भी पाप है। उन्होंने शिक्षकों से कहा- हमारा आचरण ऐसा रहे कि बिना कुछ बोले भी बच्चे हमसे संस्कार ले सकें।

शिक्षा मंत्री ने कहा- मैं कई शिक्षक भाई-बहनों को देखता हूं तो गुटका खाते हुए दिखते हैं। इससे बच्चों पर क्या प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा- कई जगह देखने में आता है कि कुछ टीचर गालियां देते हैं। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इससे बच्चे क्या सीखेंगे। कुछ टीचर स्कूल देरी से आते हैं। उनसे पूछो तो कहते हैं कि ठीक समय पर आया था। बच्चा ये सुनता है तो क्या सीखता है कि झूठ बोलने से डांट खाने से बच जाते हैं।

पूजा-नमाज के नाम पर स्कूल से नहीं जाएं:-
मदन दिलावर ने कहा- कुछ टीचर ये कहते हुए स्कूल से निकल जाते हैं कि साहब मुझे भैरूजी, बालाजी की पूजा करने जाना है। नमाज पढ़ने जाना है। पूजा-पाठ करने के लिए थोड़े ही वेतन दिया जाता है। पूजा-पाठ करने का एक नियत समय होता है, सुबह-शाम करिए।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit