फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 01 नवंबर 2025
रिपोर्ट : बिजनेस डेस्क
देश में आज, 1 नवंबर, 2025 से कई बड़े बदलाव हो गए हैं। ये बदलाव आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल लेनदेनों पर सीधे तौर से असर डालेंगे। इसमें आधार कार्ड अपडेट से लेकर बैंक नॉमिनेशन, पेंशन और जीएसटी स्लैब तक शामिल है।
1 . अब चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे:-
1 नवंबर, 2025 से बैंक खाते के नियमों में बदलाव आया है, जिसके तहत अब आप एक खाते में अधिकतम चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे और उनके हिस्से का प्रतिशत भी तय कर सकेंगे। यह बदलाव सभी प्रकार के डिपॉजिट और लॉकर पर लागू होगा, जिससे क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और पारिवारिक विवादों में कमी आएगी ।
ग्राहक यह भी बता सकते हैं कि वे किस नॉमिनी को अपनी संपत्ति का कितना हिस्सा देना चाहते हैं, जिससे आपातकाल में परिवार के लिए फंड तक पहुंच आसान बनेगी और मालिकाना हक के झगड़ों से बचाव होगा।
2 . बच्चों का आधार अपडेट अब होगा फ्री:-
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के बायोमेट्रिक आधार अपडेट के लिए लगने वाली ₹125 की फीस माफ कर दी है। साथ ही बताया है कि यह सुविधा एक साल तक मुफ्त रहेगी। हालांकि बड़ों के लिए नाम/पता/मोबाइल नंबर अपडेट के लिए 75 रुपए और बायोमेट्रिक बदलाव के लिए 125 रुपए की फीस ली जाएगी।
3 . LPG सिलेंडर की कीमतें घटी :-
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों का रिवीजन करती हैं। ऐसे में आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6.50 तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 6.50 रुपए घटकर ₹1694 हो गई है। पहले ये ₹1700.50 में मिल रहा था। वहीं चेन्नई में यह अब 4.50 रुपए सस्ता होकर 1750 रुपए में मिलेगा।
4 . लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो रुक सकती है पेंशन :-
पेंशन लेने वाले सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के रिटायर्ड एम्प्लॉयी को इस साल की 'लाइफ सर्टिफिकेट' सबसे नजदीकी बैंक ब्रांच में नवंबर के आखिर तक जमा करनी होगी। जो एम्प्लॉयी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करना चाहते हैं, उन्हें भी ये काम नवंबर के आखिर तक ही पूरा करना होगा।
5 . फास्टैग के नए नियम:-
जिन गाड़ियों के फास्टैग में अभी तक जरूरी नो योर व्हीकल (KYV) वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वो डीएक्टिवेट हो सकते हैं। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बैंकों से रिमाइंडर भेजकर ग्रेस पीरियड दे रही है, ताकि सर्विस तुरंत बंद न हो।
वहीं अब यूजर्स को KYV के लिए सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी। साइड फोटो की जरूरत नहीं है। इससे वेरिफिकेशन प्रक्रिया आसान होगी।
फास्टैग से जुड़ा दूसरा बदलाव नया टोल पेनल्टी सिस्टम से जुड़ा है। ये 15 नवंबर 2025 से लागू हो रहा है। फास्टैग के बिना गाड़ियों के लिए यूपीआई से पेमेंट करने वालों को 1.25 गुना स्टैंडर्ड टोल फीस देनी पड़ेगी। अगर कैश से पेमेंट करते हैं तो पहले की तरह दोगुना चार्ज लगेगा।
6 . NPS से UPS में जाने की समय सीमा बढ़ी:-
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में अगर आप स्विच करने का प्लान कर रहे हैं तो सरकार ने इसके लिए अब डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment