राइजिंग राजस्थान के तहत निवेश : डॉ. सोहन चौधरी द्वारा 250 करोड़ का निवेश शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में , 2000 लोगो को मिलेगा रोजगार

फोटो  :फाइल फोटो 

डीडवाना , 26  अक्टूबर 2024

राइजिंग राजस्थान के तहत डॉ. सोहन चौधरी द्वारा 250 करोड़ का निवेश शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किया जाएगा। जिससे 2000 लोगो को रोजगार प्राप्त होगा। मारवाड़ फोर्ट पैलेस द्वारा 100 करोड़ का का निवेश पर्यटन क्षेत्र में किया जायेगा। जिले में इच्छुक निवेशक विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, रियल एस्टेट, ऊर्जा-नवीकरणीय, खनन, होटल, पर्यटन इत्यादि क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित है।

प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने डीडवाना जिला मुख्यालय पर अग्रसेन वाटिका में अयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जिस प्रकार सरकार के प्रयास से पूरे से पूरे प्रदेश में हर कस्बों में विकास की दृष्टि से एवं लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग धंधे विकसित किये जा रहे हैं। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि नए जिले में 2 हजार 819 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले है, निश्चित रूप से यह जिला विकसित होगा और व्यक्ति आत्मनिर्भर भी होगा।

इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में निवेशकों के साथ एमओयू किया गया एवं व्यापारियों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव कन्हैया लाल स्वामी ने सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह जोधा, ओमप्रकाश मोदी, गोविंद लाल रूवाटिया, नटवर बिन्दल, डॉ सोहन चौधरी, करणी सिंह, गजेंद्र सिंह ओडिट आदि उपस्थित थे।

जिले में खनिज आधारित क्षेत्र में 146 प्रस्तावों से 907.63 करोड़, शिक्षा के क्षेत्र 28 प्रस्तावों से 725.5 करोड़, विनिर्माण क्षेत्र में में 58 प्रस्तावों से 309.35 करोड़, का निवेश प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों सहित अब तक एवं जिले में कुल 358 एमओयू के तहत 2819 करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिससे 38558 लोगो को रोजगार प्राप्त हे होने की संभावना है।

जिला कलक्टर पुखराज सैन ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों को जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है। ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिल सके। देश-विदेश से उद्यमियों, निवेशकों एवं उद्योगपतियों को राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जिले के औद्योगिक विकास में भागीदार बनाना है।

भारत सरकार द्वारा पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन संवर्धन विभाग द्वारा डीडवाना क्षेत्र के मारवाड़ अस्पताल के निदेशक समाज सेवी डॉ. सोहन चौधरी को परिषद का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अनुशंसा पर डॉ. सोहन चौधरी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण पर्यावरण सम्बन्धित मिशन एक पेड़ माँ के नाम को सफल बनाने व राजस्थान सहित उनके अधिकार क्षेत्र के सभी राज्यों में कार्यक्रम को गति देने के लिए डॉ. सोहन चौधरी •को नियुक्ति पत्र देते मंत्री महोदय ने निर्देश दिए है। डॉ. सोहन चौधरी ने कहा कि राजस्थान अब नहीं रहेगा रेगिस्तान के नारे को बुलंद करेगें। पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा। डॉ. सोहन चौधरी ने हमेशा सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद लोगों की सेवा की 515 रक्त दान शिविर लगाकर किर्तीमान स्थापित किया है। डॉ सोहन चौधरी को यह नियुक्ति पत्र केन्द्रीय राज्य मंत्री कृतिवर्धन सिंह द्वारा दिया गया।

डॉ. सोहन चौधरी ने हर क्षेत्र में योगदान के लिए तत्पर रहते हैं चाह वह रक्तदान शिविर हो या खेलों को बढावा देने का आयोजन हो या सामाजिक सद्भाव की बात हो या फिर संस्कृति एवं समरसता की बात हो हमेशा आगे रहते है। क्षेत्र के विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए राजनीतिक क्षेत्र में भी मिसाल कायम करने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit