फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 12 जनवरी 2025
रिपोर्ट : बिजनेस डेस्क
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लंबे समय तक काम करने को गलत बताया है। आनंद महिंद्रा ने कहा -मेरा मानना है कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, काम की मात्रा पर नहीं। महिंद्रा ने दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 को संबोधित करते हुए ये बात कही।
L&T के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन द्वारा 90 घंटे के कार्य सप्ताह की बात पर, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा - मेरा मानना है कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, काम की मात्रा पर नहीं। इसलिए यह 40 घंटे, या 70 घंटे या 90 घंटे के बारे में बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर काम के 10 घंटे भी है तो आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं? उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपकी कंपनी में ऐसे लोग होने चाहिए जो समझदारी से निर्णय लें और समझदारी से चुनाव करें।
उन्होंने कहा कि यदि आप घर पर समय नहीं बिताते हैं, यदि आप दोस्तों के साथ समय नहीं बिताते हैं, पढ़ाई नहीं करते हैं, और आपके पास चिंतन करने का समय नहीं है, तो आप निर्णय लेने में सही इनपुट कैसे लाएंगे?
महिंद्रा ने कहा कि मुझसे पूछें कि मेरे काम की गुणवत्ता क्या है। मुझसे यह मत पूछें कि मैं कितने घंटे काम करता हूं?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment