वीडियो न्यूज़ : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' : आम आदमी पार्टी का 'जेल का जवाब वोट से कैंपेन', दिल्ली में केजरीवाल के लिए उमड़ी भीड़ देखकर विरोधियों के उड़े होश..!

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 05 मई 2024

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजित किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी FIR के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है।

राय ने कहा कि समाज का हर तबका इस बात से दुखी है कि आखिर भाजपा अपने काम के आधार पर वोट मांगने की जगह काम करने वाले मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में क्यों डाल रही है? उन्होंने कहा कि AAP के कार्यकर्ता और युवा अलग-अलग तरीके से इस जेल का विरोध कर रहे हैं और 25 मई की तैयारी कर रहे हैं कि वोट की ताकत से हम जेल का जवाब देंगे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit