वीडियो लाइव : आरक्षण और संविधान पर रार : राहुल गाँधी का भाजपा पर आरोप , एमपी में बोले भाजपा आपके अधिकार छिनने की कोशिश कर रही और हम उनको रोकने की कोशिश

फोटो  :जनसभा के दौरान 

रतलाम , 06 मई 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथ लिया । राहुल गाँधी ने रतलाम में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "जो भी भारत के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ो के मिला है जल जमीन जंगल का हक संविधान ने दिया है।" गाँधी ने आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि इसे परे किया जाए और उनका पूरा का पूरा राज हो। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार आपसे छीने जाएं। हम उनको रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

गाँधी ने कहा कि "भाजपा के नेताओं ने साफ बोला है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे इसलिए उन्होंने 400 सीट का नारा दिया था। 400 सीट छोड़िए उनको 150 भी नहीं मिलने वाली है। उनके अलग नेता कहते हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे।"

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit