फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 07 मई 2024
देश में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर आज शाम छह बजे खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में मंगलवार रात 8 बजे तक लगभग 61.45% वोटिंग हुई ।
इसमें असम में सबसे ज्यादा 75%, सबसे कम महाराष्ट्र में 54.77% लोगों ने मतदान किया। बिहार में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के संभल DM मनीष बंसल ने कहा, "मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है । मशीनों को सील किया जा रहा है। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पूरे परिसर को 64 CCTV कैमरों से कवर किया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लॉक किया गया है और उसके अलावा बाकी पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment