मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन किया : प्रस्तावकों में राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे

फोटो  :फाइल फोटो 

वाराणसी , 14 मई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ 4 प्रस्तावक और सीएम योगी मौजूद रहे। प्रस्तावकों में राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे।

पीएम मोदी नामांकन कक्ष में 50 मिनट रहे। पीएम प्रस्तावकों के साथ कक्ष में खड़े रहे। जब चुनाव अधिकारी ने उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए कहा, तब वह बैठे। नामांकन करने के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। यहां सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी वाराणसी पहुंचे।

 खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

 

Related News

Leave a Comment

Submit