फोटो :फाइल फोटो
वाराणसी , 16 मई 2024
भारत की चुनावी प्रणाली को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली माना जाता है । ऐसे में हर कोई देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाने के लिए अपना भाग्य आजमाना चाहता है । राजनीतक दलों के आलावा भी स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपना भाग्य आज्मा रहे है ।
जब बात वाराणसी की हो तो चर्चा भी स्वाभिक है । वाराणसी लोकसभा सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है । ऐसे में इस सीट से चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार पर मिडिया की नजर रहती है ।
ऐसे ही एक सख्श है कॉमेडियन श्याम रंगीला । जिन्होंने प्रधानमन्त्री मोदी के खिलाफ ताल ठोकने का साहस किया लेकिन रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है। अब रंगीला पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। बताया जा रहा है कि शपथ पत्र न देने के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है।
बता दे कि रंगीला ने पहले डीएम ऑफिस में जाने की अनुमति नही मिलने का आरोप लगाया था । रंगीला ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने से रोकने की कोशिश की जा रही है । रंगीला ने कहा था कि उनका पर्चा ख़ारिज कर दो चाहे लेकिन आवेदन करने का मौका तो दो , आखिर हुआ भी वही ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment