डोटासरा ने राजस्थान में 11- 12 सीट का किया दावा : दिल्ली में AICC की बड़ी बैठक , डोटासरा बोले - बीजेपी कोई बड़ा खेल करने की फ़िराक में , कहा सीएम गृह जिले में हार रहे

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली / जयपुर , 02 जून 2024

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले NDA और INDIA गठबंधन अपनी जीत के दावे कर रहा है । जहाँ बीजेपी एक्जिट पोल के आंकड़ो से गदगद नजर आ रही है तो कांग्रेस ने कह रही है कि एक्जट रिजल्ट 4 जून को आयेंगे । साथ INDIA गठबंधन को 295 प्लस सीट जीतने का दावा किया है

रविवार को दिल्ली में AICC की बैठक आयोजित हुई । जिसमे स्टेट पीसीसी चीफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए एवं लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर अहम चर्चा की। राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी 4 जून को लेकर तैयारियों की जानकारी हाई कमान के साथ साझा की ।

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी इस तरह के एक्जिट पोल तैयार करवाकर कोई बड़ा खेल करने की फ़िराक में है । इसको लेकर उन्होंने मतगणना में सम्मिलित होने वाले एजेंट्स को आगाह कर दिया है । साथ ही उन्होंने सीकर , झुंझुनू , बाड़मेर सहित 11 - 12 सीट INDIA गठबंधन की झोली में आने की बात कही

उन्होंने हाई कमान से कहा कि मंत्री किरोड़ी लाल खुद चुनाव हार रहे है । वे इस्तीफा देने की बात कह रहे है डोटासरा ने कहा कि खुद सीएम भजनलाल के गृह क्षेत्र में बीजेपी हार रही है । इसलिए सीएम की कुर्सी भी खतरे में है

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit