फोटो : मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कर्मी
जयपुर , 03 जून 2024
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के परिणाम कल यानि मंगलवार को आयेंगे । इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। प्रदेश में 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 8 बजे बाद से रूझान आने शुरू हो जाएंगे।
राज्य चुनाव आयोग की ओर से काउंटिंग को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा और सबसे लॉस्ट राजसमंद का नतीजा घोषित होगा ।
कितने राउंड की होगी काउंटिंग :-
निर्वाचन आयोग ने 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग की तैयारी कर ली है। इसमें जोधपुर, नागौर, करौली- धौलपुर और गंगानगर लोकसभा सीटों के लिए दो-दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जहाँ राउंड की बात करे तो गंगानगर 21,बीकानेर 21,चूरू 22,झुंझुनूं 26,सीकर 21,जयपुर,ग्रामीण 22,जयपुर 21,अलवर 21,भरतपुर 21,करौली धौलपुर 23,टोंक सवाईमाधोपुर 20,अजमेर 21,नागौर 22,पाली 23,जोधपुर 24, बाड़मेर 23, जालोर 25,उदयपुर 23, बांसवाड़ा 27,चित्तौड़गढ़ 23 , राजसमंद 28, भीलवाड़ा 23, कोटा 24,झालावाड़ और बारा में 26 राउंड होंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment